सोनागाछी की सेक्स वर्करों के समाधान के लिए चुनाव आयोग का विशेष शिविर

कोलकाता, 09 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत फॉर्म भरने में आ रही समस्याओं और शिकायतों को दूर करने के लिए मंगलवार को कोलकाता के सोनागाछी क्षेत्र में चुनाव आयोग ने एक विशेष शिविर का आयोजन किया। इस दौरान पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल सहित सीईओ कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने स्थानीय मतदाताओं और सेक्स वर्करों के सवालों के जवाब दिए।

शिविर में कई सेक्स वर्करों ने बताया कि जिनके बच्चों की उम्र 18 वर्ष से अधिक है और जिन्हें एन्यूमरेशन फॉर्म मिले हैं, उनके फॉर्म में पिता का नाम भरने के दौरान दिक्कतें आ रही हैं। इस पर राज्य के सीईओ ने आश्वासन दिया कि आयोग अपने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए ऐसे मामलों में उचित कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को विशेष रूप से देखा जा रहा है और आवश्यक समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

सोनागाछी में लगभग 7000 सेक्स वर्कर रहती हैं, जिनमें से करीब 2100 के फॉर्म भरने से संबंधित समस्याएं सामने आई हैं। 2002 के लिंक्ड रिकॉर्ड से जुड़ी त्रुटियों से लेकर व्यक्तिगत जानकारी भरने की तकनीकी दिक्कतों तक, कई तरह की परेशानियां पाई गईं। इन समस्याओं के निवारण के लिए ही आयोग ने यह विशेष शिविर आयोजित किया।

यह क्षेत्र उत्तर कोलकाता की 166 श्यामपुकुर विधानसभा के अंतर्गत आता है, जहां मतदाता सूची संशोधन कार्य के दौरान इस पहल को स्थानीय स्तर पर एक अहम कदम माना जा रहा है। इस पूरे इलाके में चुनाव आयोग की ओर से कुल तीन शिविर लगाए गए थे। -----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर