संभल की चारों विधानसभाओं में एसआईआर कार्य पूरा : जिलाधिकारी

संभल, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद की चाराें विधानसभाओं में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य पूर्ण कर लिया गया

है। यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने मंगलवार काे दी।

उन्हाेंने कहा कि संभल में मतदाता सूची के एसआईआर कार्य के दौरान 2 लाख 9 हजार 922 मतदाताओं को चिह्नित किए गए हैं। जबकि जिले की

चारों विधानसभाओं संभल, असमोली, चंदौसी और गुन्नौर में कुल 15 लाख 70 हजार 306 मतदाता हैं।

डीएम डॉ राजेंद्र पैंसिया ने बताया कि चारों विधानसभाओं में डिजिटलाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है और अब मैपिंग की कार्रवाई चल रही है। दोबारा एक बार हमने सभी बीएलओ से जितने भी वोटर हैं उनको देखने के लिए बोला है। इस तरह से अंतिम रूप से जो हमारा कार्य है वह पूर्ण हो चुका है। हमारे यहां जो 20 प्रतिशत वोटर हैं वाे अब्सेंट के अंदर, शिफ्टिंग में, डेथ में, डुप्लीकेट में और अन्य के अंदर आए हैं और जो शेष नए वोट जोड़ने हैं जो फॉर्म सिक्स के माध्यम से, उनके लिए हम स्वागत कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि जिनको भी नए वोट जुड़वाने हैं वो आए, घोषणा पत्र और अपने निवास प्रमाण पत्र या निवास से संबंधित किसी दस्तावेज़ के साथ आ सकते हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar