हिसार : रैली में उमड़े जन सैलाब ने विरोधियों की उड़ाई नींद : अमित बूरा

जुलाना रैली कि सफलता पर जिला अध्यक्ष ने जताया कार्यकर्ताओं का आभार

हिसार, 9 दिसंबर (हि.स.)। जन नायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित बूरा ने

पार्टी के आठवें स्थापना दिवस पर जुलाना में आयोजित रैली कि अपार सफलता पर जिला से

पहुंचे प्रत्येक गांव व शहर के कार्यकताओं व आमजन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने

कहा मौजूदा भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ भारी संख्या में पहुंचे जनसमूह

ने स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के विचारों व उनकी नीतियों का अनुसरण ​किया है।

जेजेपी जिलाध्यक्ष अमित बूरा ने मंगलवार काे कहा कि डॉ. अजय सिंह चौटाला, पूर्व उपमुख्यमंत्री

दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला, नैना चौटाला जिन्होंने हरि चुनरी चौपाल के माध्यम

से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत कर राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी

कर ओर पंचायत चुनाव में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी का हक दिलाने पर प्रदेश के 90 हलकों

से पहुंची मात्र शक्ति बुजुर्गों व नौजवान साथियों ने अपनी पार्टी के प्रति आस्था और

प्यार दिखा दिया आज प्रदेश की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस जो विपक्ष में होते हुए

भी अपनी जिम्मेदारी जनता के प्रति नहीं निभा रही है और मौजूदा भाजपा सरकार किसानों

व्यापारियों व आमजन का निरन्तर शोषण कर उन्हें हर कल्याणकारी योजनाओं से वंचित कर उन्हें

मानसिक व शारीरिक तौर पर प्रताडि़त कर रही है अब प्रदेश की जागरूक जनता जन नायक जनता

पार्टी में अपना सुनहरा भविष्य व प्रदेश की खुशहाली और विकास के लिए देख रही है उन्होंने

कहा जल्द ही जिला स्तर पर पार्टी को ओर मजबूत कर आमजन कि हर समस्या के खिलाफ इंसाफ व न्याय कि लड़ाई लडक़र लोगों को पार्टी के

साथ जोडेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर