रूहेलखंड विवि की परीक्षाओं का बहिष्कार करेंगे महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी

परिषद से जुड़े कर्मचारी बुधवार को हिंदू कालेज में देंगे धरना

मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद ने पिछली परीक्षाओं का बकाया पारिश्रमिक न मिलने पर आगामी परीक्षाओं का बहिष्कार करने की घाेषणा की है। परिषद की आज हिंदू महाविद्यालय में हुई बैठक में चर्चा करने के बाद सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पुरानी परीक्षाओं के पारिश्रमिक का पूर्ण भुगतान नहीं होने तथा वर्तमान परीक्षा के पारिश्रमिक का 80 प्रतिशत धनराशि महाविद्यालय को नहीं प्राप्त होने तक एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली की परीक्षाओं का महाविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद पूर्णतः बहिष्कार करेगा तथा सांकेतिक धरना बुधवार को हिंदू कालेज में दिया जायेगा।

इस बैठक में रामजियावन यादव, बलवन्त सिंह, जैडए नकवी, प्रदीप दुबे, शोभित गुप्ता, प्रखर आलम, अभिषेक सिंह, यासमीन जहाँ, विकास कुमार, जेनेन्द्र सिंह, दीपक चन्द्र लोहानी, कैलाश चन्द्र गुप्ता, वीरेश कुमार वर्मा, अतुल माथुर, अनुज यादव, संजय शर्मा, रामध्याम राम, जयकिशोर, लक्ष्मी देवी, सर्वेश, कुसुम कुमारी, मोहन कुमार, नवनीत भटनागर, करन सिंह ने अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता गिरवर सिंह ने की जबकि संचालन विजेन्द्र पाल सिंह ने किया।

हिंदू कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्यव्रत सिंह रावत ने बताया कि इस मामले में कालेज प्रशासन ने रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कुलपति से वार्ता की है और 12 दिसंबर तक शिक्षणेत्तर कर्मचाारी परिषद की मांगों को मान लिया जाएगा । उसके बाद परिषद से जुडे कर्मचारी परीक्षा को संपन्न कराएंगें। परीक्षाएं 16 दिसंबर से प्रस्तावित हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल