शिवालिक रेंज में वीवीआईपी कब्ज़ों की गहन जांच ज़रूरी: चुग

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने कांग्रेस पर राजनीतिक और आर्थिक भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।

तरुण चुग ने यहां मीडिया से कहा कि नवजोत कौर सिद्धू ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा पर राजस्थान में कांग्रेस के विधानसभा टिकट बेचने का आरोप लगाया है। यह बेहद गंभीर आरोप है और इसकी जांच आवश्यक है, क्योंकि यह गांधी परिवार के नेतृत्व वाली कांग्रेस में भारी भ्रष्टाचार की ओर संकेत करता है।

चुग ने कहा कि खुद गांधी परिवार के कुछ सदस्य भ्रष्टाचार मामलों में जमानत पर हैं, इसलिए नवजोत कौर द्वारा लगाए गए आरोपों की विस्तृत जांच होनी चाहिए।

चुग ने शिवालिक रेंज में सरकारी और वन भूमि पर अवैध कब्ज़ों को लेकर पंजाब में एक नया भ्रष्टाचार अध्याय सामने आने की बात कही। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता यह जानना चाहती है कि जब नवजोत कौर ने इतने गंभीर पर्यावरणीय और भूमि घोटाले की बात कही, तो कांग्रेस ने उन्हें निलंबित करके कौन-सा सच छिपाने की कोशिश की।

चुग ने कहा कि नवजोत कौर सिद्धू का आरोप है कि शिवालिक की तराई में हज़ारों एकड़ संरक्षित भूमि पर वीवीआईपी अवैध रूप से कब्ज़ा किए हुए हैं, जबकि यह भूमि पंजाब लैंड प्रीज़र्वेशन एक्ट और वन कानूनों के तहत संरक्षित है।

चुग ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान इन अवैध कब्ज़ों को वैध करने की कोशिश में लगे हैं, जो सीधे-सीधे पर्यावरण और पंजाब के खिलाफ अपराध होगा।

उन्होंने कहा कि शिवालिक क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील है, इसलिए किसी भी तरह की वैधता को तुरंत जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता को यह जानने का अधिकार है कि इस संरक्षित भूमि पर किन वीवीआईपी ने कब्ज़ा किया और किन राजनीतिक संरक्षण में यह संभव हुआ।

उल्लेखनीय है कि पंजाब में शिवालिक क्षेत्र मुख्य रूप से राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों, जैसे पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर/मोहाली में फैला है, जो हिमालय की सबसे बाहरी और निचली पर्वत शृंखला हैै।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी