गीता जयंती पर निकाली शौर्य यात्रा

नैनीताल, 9 दिसंबर (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मंगलवार को नगर में गीता जयंती के अवसर पर शौर्य संचालन कार्यक्रम आयोजित किया और नगर में संचलन करते हुए यात्रा निकाली। साथ ही आगामी वर्षों में भी इस आयोजन को जारी रखने का संकल्प जताया।

इस अवसर पर मल्लीताल स्थित डीएसए-फ्लैट्स मैदान में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया और इसके उपरान्त शौर्य संचालन यात्रा निकाली गयी। यात्रा डीएसए मैदान से प्रारम्भ होकर गोलघर, राम सेवक सभा, इंडियन बैंक के पास से रिक्शा स्टैंड मल्लीताल, मॉल रोड होते हुए तल्लीताल से पुनः डीएसए मैदान पर पहुंच कर संपन्न हुई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता के रूप में बजरंग दल के प्रांत संयोजक अनुज वालिया ने हिंदू समाज को संगठित रहने एवं विधर्मियों के प्रभाव में न आने की अपील की। साथ ही अपील की कि कोई भी समस्या होने पर संगठन के लोगों को इसकी जानकारी दें।

अध्यक्षता करते हुए पूर्व आईपीएस अधिकारी गिरिजा शंकर पांडे ने संगठन की मजबूती पर बल दिया। विधायक सरिता आर्य ने भी विचार रखे। आखिर में हनुमान चालीसा के पाठ और बौद्धिक सत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष राजीव, मनोज कुमार, कुणाल बेदी, विवेक वर्मा और राजीव साह सहित बड़ी संख्या में नगर के निवासी हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी