बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा पर हुए पथराव की उच्चस्तरीय जांच की मांग

हरिद्वार, 9 दिसंबर (हि.स.)। विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा पर असामाजिक तत्वों की ओर से किए गए पथराव की उच्चस्तरीय जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की गयी। संगठन की ओर से मंगलवार काे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में कहा कि संपूर्ण प्रकरण कीे गहन, निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच कराई जाने की मांग की गई है। पूर्व सूचना के बावजूद पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था न कर पाने व लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। विश्व हिन्दू परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई तो विश्व हिन्दू परिषदद ,बजरंग दल, संत समाज एवं हिन्दू समाज सहित संपूर्ण प्रदेश में लोकतांत्रिक तरीके से व्यापक आंदोलन प्रारम्भ करेगा।

ज्ञापन सौंपने के अवसर पर प्रांत सहसंयोजक बजरंग दल सौरभ चौहान , प्रांत सुरक्षा प्रमुख नवीन तेश्वर, विभाग मंत्री भूपेंद्र सैनी, जिला संगठन मंत्री अर्जुन कुमार, जिला मंत्री विहिप जीवेंद्र तोमर, जिला संयोजक बजरंग दल अमित मुल्तानिया, जिला सहमंत्री दीपक तालियान, अंगद सक्सेना, विक्की बिष्ट सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला