गोवा हादसे में मृत मनीष महर का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार

मनीष का अंतिम संस्कार

चंपावत, 9 दिसंबर (हि.स.)। गोवा के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात सिलेंडर विस्फोट में हुई मौत के बाद मंगलवार सुबह बराकोट ब्लॉक के नेत्रसलान गांव निवासी 22 वर्षीय मनीष सिंह महर का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में भावपूर्ण एवं गमगीन माहौल में हुआ। युवक की असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

ग्राम पंचायत नेत्रसलान स्थित श्मशान घाट में हुए अंतिम संस्कार में जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, जिलाधिकारी मनीष कुमार, जिला पंचायत सदस्य योगेश जोशी समेत जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उपस्थित होकर मनीष को अंतिम विदाई दी। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने दिवंगत के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव सहयोग और सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी