एसके जोधपुर मैराथन 14 को, प्रिंस नरूला दिखाएंगे झंडी

जोधपुर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। शहर में फिटनेस और रनिंग कल्चर को नई ऊर्जा देने वाली एसके जोधपुर मैराथन 2025 इस वर्ष 14 दिसंबर को आयोजित होगी। इसमें देशभर के युवाओं में लोकप्रिय एमटीवी रोडीज और स्प्लिट्सविला के स्टार और बिग बॉस के विनर प्रिंस नरूला इस बार मैराथन के फ्लैग-ऑफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इवेंट मैनेजमेंट (आईआईइएमआर) द्वारा एसके फाइनेंस के सहयोग से आयोजित होने वाली यह मैराथन इवेंट हर साल हजारों प्रतिभागियों को हैल्थी लाइफस्टाइल जीने और फिट रहने के लिए प्रेरित करती है।

आईआईइएमआर के निदेशक एवं मैराथन के आयोजक मुकेश मिश्रा ने बताया कि एसके जोधपुर मैराथन 2025 में तीन कैटेगरी बनाई गई हैं जिसमें हाफ मैराथन (21.1 किमी) टाइम्ड रन, दस किमी टाइम्ड रन और तीन किमी फिटनेस रन है। टाइम्ड कैटेगरी के रनर्स को टाइमिंग चिप, आधिकारिक फिनिशिंग टाइम, मेडल, रन टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट उपलब्ध कराए जाएंगे। तीन किमी रन के प्रतिभागियों को भी मेडल, टी-शर्ट और रिफ्रेशमेंट दिए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश