जम्मू-कश्मीर खेल परिषद ने चार अधिकारियों की नियुक्ति, समायोजन का आदेश दिया

जम्मू, 9 दिसंबर(हि.स.)। जम्मू एवं कश्मीर खेल परिषद ने प्रशासन के हित में चार अधिकारियों की तत्काल नियुक्ति और समायोजन की घोषणा की है।

आदेश के अनुसार, सीनियर बॉक्सिंग कोच अनिल कुमार वाधेरे को ओल्ड इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जम्मू से एम.ए. स्टेडियम जम्मू में स्थानांतरित कर दिया गया है जहां वह नियमित कोचिंग कक्षाएं भी संचालित करेंगे।

स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ के हेड असिस्टेंट जोगिंदर कुमार को डिवीजनल स्पोर्ट्स ऑफिस, जम्मू में स्थानांतरित किया गया है।

पर्यवेक्षक विनोद कुमार स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में बने रहेंगे लेकिन स्टेडियम के समग्र मामलों की अतिरिक्त देखभाल भी करेंगे।

इस बीच एमटीएस कर्मचारी तरविंदर सिंह को मंडल खेल कार्यालय जम्मू से स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में स्थानांतरित कर दिया गया हैl

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता