हरिद्वार, 9 दिसंबर (हि.स.)।पार्किंग में गंदगी मिलने पर नगर निगम ने पार्किंग का संचालन कर रही कंपनी पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है। निगम ने कंपनी को नोटिस जारी कर फिर से गंदगी पाए जाने पर प्रतिदिन के हिसाब से चालान की चेतावनी भी दी है।
नगर आयुक्त नंदन कुमार के निर्देश पर निगम के अधिकारी शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए लगातार औचक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी ने पंतदीप पार्किंग एवं दीनदयाल पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों स्थानों पर पर्याप्त सफाई व्यवस्था नहीं पाई गई। जिसे गंभीरता से लेते हुए पार्किंग संचालक परिधि एसोसिएट पर उत्तराखंड एंटी लिटरिंग एक्ट 2016 के अंतर्गत 10,000 रूपये का जुर्माना किया गया। उप नगर आयुक्त ने संचालक को तत्काल सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए साथ ही गंदगी पाई जाने पर प्रतिदिन चालान करने की चेतावनी दी है। निरीक्षण के दौरान विशेष सफाई निरीक्षक संजय शर्मा तथा नगर निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा है कि स्वच्छता पर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी शहर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी संबंधित संस्थाओं के संचालकों की है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



