हरिद्वार, 9 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार में धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड द्वारा की गई धोखाधड़ी मामले में उत्तराखंड सीआईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50,000 के इनामी आरोपित अनिल कुमार तिवारी को महाराष्ट्र के कल्याण (ठाणे) से गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार 2018 में कोतवाली ज्वालापुर में 12 लाख से भी अधिक की इस धोखाधड़ी के मामले की जांच सीआईडी सेक्टर, देहरादून की ओर से की जा रही थी। जांच में सामने आया कि धेनु एग्रो प्रोड्यूसर लिमिटेड, ज्वालापुर ने स्थानीय नागरिकों को आरडी और फिक्स डिपॉजिट पर अधिक ब्याज देने का झांसा देकर अलग अलग बॉन्ड और सर्टिफिकेट जारी किए और लगभग 12,26,800 की धोखाधड़ी की।
कंपनी के संचालक अनिल कुमार तिवारी (मैनेजिंग डायरेक्टर) व देवेंद्र प्रकाश तिवारी (सीईओ) इस घोटाले में नामजद हैं। दोनों आरोपित लगभग 7 साल से फरार चल रहे थे और इनके विरुद्ध कुल 10 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें 9 उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में हैं।
सीआईडी खंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन में गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपित कल्याण क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने 7 दिसंबर को मुंबई के कल्याण इलाके में छापेमारी कर अनिल तिवारी को गिरफ्तार किया। आरोपित को ठाणे की स्थानीय अदालत में पेश कर ट्रांजिट डिमांड पर लिया गया है। अब उसे हरिद्वार लाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



