नैनीताल, 9 दिसंबर (हि.स.)। पीएम श्री अटल उत्कर्ष राजकीय बालिका इंटर कालेज नैनीताल में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत समग्र शिक्षा उत्तराखंड और भारत सरकार के तत्वावधान में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिये विद्यालय स्तर पर व्यावसायिक कौशल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 21 प्रतिभागियों ने भाग लेकर सूचना प्रौद्योगिकी विषय से संबंधित विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रदर्शन किया।
विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, साइबर अपराध, उपग्रह संचार, कंप्यूटर नेटवर्किंग और सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उपकरणों पर मॉडल प्रदर्शित किये। परिणाम में कक्षा 11 की हर्षिता देव प्रथम, कक्षा 10 की चेतना जोशी और खष्टी संयुक्त रूप से द्वितीय तथा कक्षा 9 की खुशी टम्टा तृतीय रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष लता मेहरोलिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
प्रभारी प्रधानाचार्य अमिता कीर्ति, कार्यक्रम संयोजक गीतांजलि (व्यावसायिक प्रशिक्षिका), गीता नेगी बनौला, गीता मेहरा, कंचन रावत, दीपा आर्या और मोनिका बिष्ट सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। प्रतियोगिता का समापन विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित कर किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



