जेकेएएसीएल ने जाने-माने लेखक से मिलिए कार्यक्रम आयोजित

जम्मू, 9 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू और कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी (जेकेएएसीएल) ने मंगलवार को केएल सहगल हॉल में प्रतिष्ठित साहित्यिक कार्यक्रम “जाने-माने लेखक से मिलिए” का आयोजन किया, जिसमें उधमपुर के सुप्रसिद्ध डोगरी लेखक, साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता और जेएंडके यूटी पुरस्कार 2025 से सम्मानित प्रकाश प्रेमी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमी, लेखक और वरिष्ठ विद्वान मौजूद रहे।

जेकेएएसीएल की सचिव हरविंदर कौर ने मेहमान लेखक का स्वागत करते हुए कहा कि प्रकाश प्रेमी दशकों से डोगरी साहित्य को समृद्ध कर रहे हैं और उनकी रचनात्मक यात्रा युवा लेखकों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने अतिरिक्त सचिव सोनाली अरुण गुप्ता और संभागीय प्रमुख (जम्मू) डॉ. जावेद राही के साथ मिलकर उन्हें शॉल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में जीसीडब्ल्यू गांधी नगर, जम्मू के डोगरी विभागाध्यक्ष डॉ. तरसेम रैना ने प्रकाश प्रेमी के जीवन, कृतित्व और साहित्यिक योगदान पर एक विस्तृत शोध पत्र प्रस्तुत किया। इसके बाद लेखक ने स्वयं दर्शकों के साथ संवाद किया और अपनी साहित्यिक यात्रा, प्रेरणाओं और अनुभवों को बड़े आत्मीय अंदाज में साझा किया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण उनकी 25वीं पुस्तक, संस्कृत ग्रंथ ‘शतक त्रय’ का डोगरी अनुवाद, का विमोचन रहा, जिसे उपस्थित साहित्यिक हस्तियों ने डोगरी साहित्य की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि करार दिया।

इस अवसर पर पद्म ललित मगोत्रा, पद्म मोहन सिंह, पद्म श्री रोमालू राम, इंदरजीत केसर, डीके वैद्य, शिवदेव सिंह सुशील, कैप्टन ललित शर्मा, डॉ. ललित गुप्ता, रणधीर सिंह रायपुरिया, डॉ. पदम देव सिंह, प्रो. राजकुमार, डॉ. अशोक कुमार और शेख मोहम्मद कल्याण सहित कई वरिष्ठ साहित्यकार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संपादक डोगरी रीता खडियाल ने किया, जिन्होंने अंत में सभी गणमान्य व्यक्तियों और साहित्य प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा