भाकियू जिलाध्यक्ष के साथ अभद्रता , कार्यकर्ताओं ने बड़ा गांव टोल बूथ पर दिया धरना

तहसीलदार के आश्वासन पर खत्म किया धरना

बागपत, 9 दिसंबर (हि.स.। उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में भाकियू अम्बावता के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मनोज कुमार के साथ अभद्र व्यवहार करने ओर अवैध टोल वसूली के खिलाफ बड़ा गांव टोल पर धरना दिया। धरना देकर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को एक ज्ञापन भी दिया। मांग के पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

भाकियू अम्बावता के कार्यकताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के बड़ा गांव टोल बूथ पर धरना दिया। उनका कहना था कि सोमवार देर शाम जिलाध्यक्ष मनोज कुमार ने मवीकला टोल बूथ से पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर प्रवेश किया। टोल बूथ कर्मी ने उनकी एंट्री सूचना ना आने की बात कहकर करीब पौन घंटे तक उन्हें रोके रखा। जब उन्होंने जाने के लिए कहा तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। यही नहीं उनसे मवीकला टोल बूथ से बड़ा गांव टोल बूथ तक के चार सो नब्बे रुपए अवैध रूप से वसूले गए। वहीं शाकिर पुत्र जाकिर निवासी रटोल की घर में खड़ी हुई गाड़ी का ही टोल कट रहा है। उन्होंने तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन माध्यम से उन्होंने जिलाध्यक्ष के साथ अभद्रता करने वाले टोल कर्मियों को हटाने, टोल बूथ के दस किमी के दायरे में आने वाले गांव के ग्रामीणों के टोल फ्री करने, टोल बूथों पर बीस किमी दायरे में आने वाले गांवों के टोल कर्मी नियुक्त ना करने, टोल बूथ पर काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन कराने, बड़ा गांव टोल बूथ पर दोनों साईड से आने ओर जाने की व्यवस्था करने की मांग की।

तहसीलदार वर्तिका सिंह ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। इस अवसर पर मनोज जिलाध्यक्ष, विनीत गुर्जर जिला महासचिव, रज्जू तहसील अध्यक्ष, अमित कसाना, विकास बेसोया, रमन चौधरी, टुन्नी प्रधान, पिंटू, नरेंद्र प्रधान, उपेंद्र कसाना, नितिन प्रधान, शोभित कसाना बिट्टू प्रधान, यशवीर, जोनी त्यागी, नीशू त्यागी, राहुल त्यागी, धर्मवीर, राजेंद्र, राजबीर, रोकी नागर, ललित भाटी, संदीप बेसल, देवेंद्र नागर आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी