सांसद कार्तिकेय शर्मा और डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
-पत्नी ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने पुस्तक 'इंडियन रेनैस्संस-द मोदी डिकेड' की भेंट
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी, लेखिका एवं शिक्षाविद डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा भी मौजूद रहीं।
इस मौके पर डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने अपनी पुस्तक 'इंडियन रेनैस्संस–द मोदी डिकेड' प्रधानमंत्री को भेंट की।
मुलाकात के बाद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री से मिलना सदैव प्रेरणादायक अनुभव होता है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे जवाबदेही, सुशासन, युवा-सशक्तिकरण और जनजीवन को सरल बनाने वाले सुधारों पर बातचीत की।
डॉ. ऐश्वर्या पंडित शर्मा ने बताया कि उनकी पुस्तक में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के पिछले दशक के परिवर्तनकारी बदलावों और विकास यात्रा का विश्लेषण किया गया है। उन्होंने कहा कि पुस्तक प्रधानमंत्री को समर्पित करना उनके लिए गर्व और सम्मान का क्षण है।
------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



