कांग्रेस के चुनावी टिकट की कीमत एक से 10 करोड़ रुपये : मुख्यमंत्री
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
गुवाहाटी, 09 दिसंबर (हि.स.)। चुनाव से ठीक पहले असम कांग्रेस में टिकट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने मंगलवार को मीडिया के सामने दावा किया कि कांग्रेस के 22 निर्वाचन क्षेत्रों में टिकट की कीमत एक करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक तय की गई है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, खासतौर पर मियां बहुल क्षेत्रों में यह रेट सबसे ज्यादा है। कांग्रेस के दलालों ने एक-एक करोड़ रुपये एडवांस ले लिये हैं। 14 तारीख को दिल्ली में मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें टिकट चाहने वालों को लेकर जाने के लिए गौरव गोगोई ने कहा है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक फोन–टेपिंग ने कांग्रेस की अंदरूनी कलह को और उजागर कर दिया है। यह टेपिंग मंगलदै के विधायक डॉ. परमानंद राजबंशी द्वारा साझा किए जाने के बाद राज्य की राजनीति में बड़ा हलचल मचा है। हालांकि हिन्दुस्थान समाचार इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल ऑडियो में एक कथित बातचीत सुनाई देती है, जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के संभावित उम्मीदवार से टिकट दिलाने के नाम पर 10 लाख रुपये एडवांस मांगने की बात साफ सुनाई देती है। मुख्यमंत्री के आरोपों और वायरल टेप - दोनों ने मिलकर कांग्रेस नेतृत्व को मुश्किल स्थिति में खड़ा कर दिया है।
प्रदेश में जब पार्टी को अपनी चुनावी रणनीति तैयार करनी चाहिए थी, उस समय टिकट किसे और किस दाम पर दिया जाएगा - यही मुद्दा अब राजनीतिक बहस का केन्द्र बन गया है।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



