मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : 11 दिसंबर को 336 जोड़े लेंगे सात फेरे

औरैया, 9 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आगामी 11 दिसंबर को ककोर स्थित तिरंगा मैदान में आयोजित होने वाले भव्य सामूहिक विवाह समारोह में कुल 336 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। इनमें 333 हिन्दू तथा 3 मुस्लिम जोड़े शामिल हैं। यह जानकारी जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार को दी।

जिलाधिकारी ने आयाेजन से जुड़ी तैयारियाें काे लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने मंडप, मंच, बैठक व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा व्यवस्था तथा परिवहन से संबंधित तैयारियों को परखा और संबंधित अधिकारियों को शेष व्यवस्थाएं समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्हाेंने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी गंभीरता और समन्वय के साथ करें, ताकि समारोह की भव्यता और गरिमा में कोई कमी न रह जाए।

उन्होंने यह भी बताया कि कार्यक्रम में राज्यमंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा जनपद प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला भी प्रतिभाग करेंगी।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार मौर्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार