भागलपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के अन्य जिलों की तरह अब भागलपुर में भी अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू हो गया है। नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम मंगलवार को शहर की सड़कों पर उतर आई। अभियान की शुरुआत लोहिया पुल के नीचे से की गई जो खलीफाबाग चौक होते हुए वैरायटी चौक तक चला।
अभियान के दौरान टीम ने सड़क पर दुकान बढ़ाने वाले सभी दुकानदारों को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि अब फुटपाथ और सड़क पर कब्जा कर दुकानदारी नहीं करने दी जाएगी।
यातायात डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि यदि कोई दुकानदार कल से सड़क पर सामान फैलाते पाया गया तो सिविल ड्रेस में मौजूद पुलिस कर्मी उनकी फोटो खींचेंगे। इसके बाद नगर निगम उनकी तस्वीर के आधार पर चालान जारी करेगा, जिसे दुकानदारों को अनिवार्य रूप से निगम कार्यालय में जमा करना होगा। आज भी कई दुकानदारों से मौके पर ही जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों के मुताबिक यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि शहर को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



