नारनौलः परिश्रम व अनुशासन सफलता की कुंजीः संजय फोगाट

-उत्तर क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता की हुई शुरूआत

नारनाैल, 9 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में मंगलवार को उत्तर क्षेत्र अंतर-विश्वविद्यालय वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता 2025-26 की शुरुआत हुई। भारतीय विश्वविद्यालय संघ (एआईयू) के सहयोग से आयोजित इस चार दिवसीय टूर्नामेंट में उत्तर भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों की 26 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर अर्जुन अवार्ड विजेता व वॉलीबॉल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजय फोगाट मुख्य अतिथि व जगदीप सिंह श्योराण विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने की। आयोजन में एआईयू की ओर से पर्यवेक्षक बिरेंद्र हुड्डा, बीजेआरडी के निदेशक मनीष यादव, एसडी कॉलेज की निर्देशक अर्चना ठाकुर व अंतरराष्ट्रीय रेफरी महेंद्र सिंह की मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार ने टूर्नामेंट के आयोजन को महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है कि हम इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं। कुलपति ने कहा कि आज के समय में खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। कुलपति ने कहा कि खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए और हार व जीत से महत्त्वपूर्ण खिलाड़ियों में खेल भावना होती है।

संजय फोगाट ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता का मंत्र अनुशासन और परिश्रम में छिपा है। उन्होंने अपने संबोधन में युवाओं में नशे की लत का उल्लेख करते हुए इससे बचाव में खेलों की भूमिका पर भी ध्यान आकर्षित कराया। आयोजन में विशिष्ट अतिथि जगदीप सिंह श्योराण ने कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन विश्वविद्यालय कुलपति व उनकी टीम के प्रयासों का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

विश्वविद्यालय की खेल परिषद् द्वारा आयोजित इस चार दिवसीय टूर्नामेंट की शुरुआत खिलाड़ियों के पैदल मार्च व विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुई। विश्वविद्यालय की खेल परिषद् के सचिव डॉ संदीप ढुल ने बताया कि चार दिवसीय इस आयोजन में उत्तर भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों की 100 से अधिक टीमों की ओर से आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 26 टीमें आयोजन में हिस्सा ले रही हैं। इन टीमों में दिल्ली विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामियां, हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय, कुमायुं विश्वविद्यालय नैनीताल, श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, स्पोर्टस यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, गुरु अंगद देव विश्वविद्यालय लुधियाना आदि के नाम प्रमुख हैं। इस मौके पर डॉ प्रवीन कुमार, डॉ कुमार पी, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ जितेंद्र, डॉ खेराज आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला