दो दिवसीय निरीक्षण सह अवलोकन कार्यक्रम

भागलपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में मंगलवार को प्रांतीय प्रतिनिधियों के द्वारा विद्यालय का दो दिवसीय निरीक्षण सह अवलोकन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभारंभ भागलपुर जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, सबौर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संतोष कुमार मिश्र, रामेश्वर लाल नोपानी सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर के प्रधानाचार्य आकाश कुमार एवं आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार मिश्र ने आगत अतिथियों का परिचय एवं स्वागत अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर किया। विद्यालय के समस्त गतिविधियों का अवलोकन कर प्रसन्नता ब्यक्त किया। उक्त अवसर पर जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने कहा कि आनन्दराम ढांढनियाँ सरस्वती विद्या मंदिर में शैक्षिक और अनुशासनात्मक वातावरण बहुत ही उत्तम है।

उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य और समस्त शिक्षकों की मेहनत की सराहना की और कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने विद्यालय को और अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया और आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय की यह प्रगति आने वाले समय में और भी बेहतर परिणाम देगी।

आकाश कुमार ने कहा कि विद्यालय की प्रगति और विकास को देखकर अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य सुमंत कुमार के नेतृत्व में विद्यालय ने जो ऊंचाइयाँ प्राप्त की हैं, वह वास्तव में सराहनीय है।

उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी और कहा कि यह सफलता उनके समर्पण और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय को और अधिक उत्कृष्ट बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए और नए नवाचारों को अपनाना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर