हिमाचल को हर मोर्चे पर खोखला करने पर तुली कांग्रेस सरकार: अजय ठाकुर
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
मंडी, 09 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता अजय ठाकुर ने कहा कि प्रदेश हर मोर्चे पर पिछड़ रहा है, जिससे हर वर्ग में असंतोष है। बेरोज़गारी में पहले के मुकाबले 35 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे प्रदेश के युवाओं का भविष्य दांव पर है। सरकार की यह बहुत बड़ी नाकामी है कि रोजगार सृजन तो हो नहीं पाया, उल्टे पहले से मौजूद रोजगारों में भी कमी दर्ज की गई है। पीएलएफएस के ताजा आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि भारत की औसत बेरोजगारी के मुकाबले कई गुना बेरोजगारी हिमाचल प्रदेश में है।
अजय ठाकुर ने आगे कहा कि नशे का व्यापार प्रदेश में खूब फल-फूल रहा है, जिसके पीछे कांग्रेस पार्टी की पूरी मशीनरी सहयोगी की भूमिका में है। 2012 के आंकड़े जहां ड्रग्स के 500 केस आते थे वहीं अब 2200 मामले आ रहे हैं। ड्रग्स मामलों में तीन सौ प्रतिशत की यह वृद्धि दिखाती है कि प्रदेश सरकार इस मोर्चे पर पूरी तरह विफल हो गई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने पूर्व में भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़े किए थे, आज पूरे देश में रामराज्य की धर्मध्वजा लहरा रही है और कांग्रेस देश के लगभग हिस्सों से साफ हो गई है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राधे-राधे बोलने पर आपत्ति जताई है, अब वो दिन दूर नहीं हैं कि कांग्रेस का हिमाचल से बोरिया-बिस्तर सिमट जाएगा। पूरा विश्व तकनीक का लाभ उठा रहा है, लगभग हर क्षेत्र को तकनीक ने प्रभावित किया है। लेकिन हिमाचल प्रदेश में सरकार की लापरवाही से साइबर अपराध के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और इन अपराधों को रोकने के लिए प्रदेश के पास कोई रोड मैप नहीं दिखलाई पड़ता है।
अजय ठाकुर ने कहा कि साइबर फ्राड को रोकने के लिए तथा विभिन्न सुविधाओं का फुल प्रूफ करने के लिए देश के अलग राज्यों में जहां तेजी से काम हुआ है। वहीं हिमाचल में आर्थिक फ्राड ने लोगों की जेबें खाली कर दी है और सरकार-पुलिस की तरफ से कोई एक्शन नहीं होने से लोग अपने को और भी ज्यादा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



