अयाना–रहटोली मार्ग गड्ढों में तब्दील, ग्रामीणों में रोष
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
आवागमन में बढ़ रही परेशानी, सड़क को गड्ढा-मुक्त कराने की मांग तेज
औरैया, 09 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल तहसील में अयाना से रहटोली को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग दिनों-दिन खस्ताहाल होता जा रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से मार्ग अब गड्ढामुक्त सड़क योजना के उलट गड्ढों वाली सड़क में तब्दील हो गया है। लगातार बिगड़ती स्थिति से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है और उन्होंने सड़क को तत्काल दुरुस्त कराने की मांग उठाई है।
ग्रामीणों ने बताया कि यह मार्ग अयाना क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ता है और स्कूल, बाजार, स्वास्थ्य केंद्र सहित रोजमर्रा के कामों के लिए यही मुख्य रास्ता उपयोग में आता है। लेकिन लंबे समय से सड़क की मरम्मत न होने के कारण सड़क बेहद जर्जर हो गई है। जगह-जगह बने गहरे गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से हादसों का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के बाद तो स्थिति और भी भयावह हो जाती है, क्योंकि सड़क के गड्ढों में पानी भरने से उनकी गहराई का अंदाजा तक नहीं लग पाता।
रहटोली और आसपास के गांवों के ग्रामीण दिनेश चंद्र, हर्षवर्धन सेंगर, राजू, विमलेश, राकेश सहित अन्य लोगों ने बताया कि इस सड़क पर वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो चुका है। दो पहिया वाहन चालक आए दिन फिसलकर घायल हो रहे हैं, जबकि ट्रैक्टर और चार पहिया वाहन भी गड्ढों में धंसकर खराब हो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार स्थानीय अधिकारियों को इस दिशा में अवगत कराया गया, लेकिन अब तक किसी ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा तक नहीं लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि सड़क का यह हाल लगभग पिछले तीन वर्षो से है, लेकिन मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने से समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क की बदहाली के कारण एंबुलेंस तक समय पर गांव नहीं पहुंच पाती, जिससे बीमार और बुजुर्ग लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए भी यह रास्ता असुरक्षित हो चुका है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और संबंधित लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि अयाना–रहटोली मार्ग की जल्द से जल्द मरम्मत कराकर सड़क को गड्ढामुक्त बनाया जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुगम आवागमन मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार



