रजवहा सफाई के नाम पर उपजाऊ मिट्टी बिक्री का आरोप; वीडियो वायरल होने से मामला गर्माया

फोटो

रजवहा सफाई के नाम पर उपजाऊ मिट्टी बिक्री का आरोप; वीडियो वायरल होने से मामला गर्माया

औरैया, 09 दिसंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के अजीतमल तहसील क्षेत्र में भीखेपुर के टड़वा झाल शेखूपुर के पास रजवहा पटरी की अवैध मिट्टी खुदाई को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो ने इस पूरे प्रकरण को चर्चा में ला दिया है। वीडियो में स्पष्ट तौर पर दिखाया गया है कि रजवहा सफाई के नाम पर उपजाऊ मिट्टी काटकर ट्रैक्टरों में भरकर बेची जा रही है, हालांकि वायरल वीडियो की हिन्दुस्थान समाचार पुष्टि नहीं करता, लेकिन लगातार उठ रहे सवालों ने ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ा दिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि नगर विभाग को केवल अयाना रजवाहा की सिल्ट सफाई की अनुमति प्राप्त है, जबकि रोशनपुर रजवाहा की सफाई को लेकर कोई भी परमिशन जारी नहीं की गई। इसके बावजूद रोशनपुर रजवाहा में सिल्ट हटाने के बजाय सीधे पटरी की उपजाऊ मिट्टी काटी जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में सक्रिय कुछ दबंग ठेकेदार, कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से यह अवैध कार्य लंबे समय से चल रहा है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद मौके पर न तो निरीक्षण हुआ और न ही किसी प्रकार की कार्रवाई, जिससे लोगों में असंतोष और गहरा गया है।

ग्रामीण राजा सिंह, जयराम सिंह, मंजुल पांडेय, कुशमान सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि लगातार हो रही मिट्टी की कटान से रजवहा की पटरी कमजोर हो रही है, जिससे सिंचाई व्यवस्था पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है। उनका कहना है कि यदि समय रहते अवैध खुदाई नहीं रोकी गई तो आगामी बरसात या अधिक जलप्रवाह के दौरान तटबंध टूटने की आशंका बढ़ जाएगी, जिससे आसपास की खेती और ग्रामीण बस्तियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

उधर, वीडियो वायरल होने के बाद मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो प्रतिक्रियाएँ भी सामने आईं। जिला खनन अधिकारी वशिष्ठ यादव ने कहा कि मामले की जानकारी उपजिलाधिकारी से प्राप्त की जाए। वहीं, उपजिलाधिकारी अजीतमल निखिल राजपूत ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था, लेकिन विवरण प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। निचली गंग नहर भोगनीपुर प्रखंड इटावा के सहायक अभियंता अजय कुमार ने स्पष्ट किया कि सिल्ट हटाने के लिए ई-टेंडर किए गए हैं और यदि निर्धारित स्थान से बाहर मिट्टी उठाई जा रही है तो जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मौके पर पहुंचकर अवैध खनन रोके जाने तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार