दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने गए युवक की गेस्ट हाउस की पहली मंजिल से गिरकर मौत

कानपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में साेमवार देर रात काे गेस्ट हाउस की पहली मंजिल से गिरने के बाद घायल हुए एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई है। युवक अपने दाेस्त की जन्मदिन पार्टी में शामिल हाेने के लिए गेस्ट हाउस आया था।पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी।

नानकारी निवासी रोहन कुमार (22) के घर मे टेंट का व्यापार होता है। करीब दो साल पहले उसके पिता रमेश कुमार की मौत हो चुकी है।मां संगीता के अलावा उसका एक बड़ा भाई रजत है। परिजनों ने बताया कि इलाके में रहने वाले अमन का साेमवार काे जन्मदिन था। उसने नारामऊ स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें राेहन समेत उसके 10 से 12 दोस्त सम्मलित हुए थे।

केक काटने के बाद रोहन संदिग्ध परिस्थितियों में गेस्ट हाउस की पहली मंजिल से नीचे गिरने से घायल हो गया। मौके पर पर मौजूद दोस्तों ने रोहन के परिजनों को सूचना देते हुए उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। साेमवार देर रात काे इलाज के दौरान राेहन ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में ले लिया।

कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनाें की तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।------------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप