लोहिया अस्पताल में छह माह से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन

फर्रुखाबाद ,9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद फर्रुखाबाद के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में छह माह से सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी हैं। इसकी वजह से जांच के लिए मरीज दर-दर भटक रहे और प्राइवेट में अधिक पैसे देकर जांच कराने को मजबूर हैं।

मंगलवार को अस्पताल में सिटी स्कैन की जांच कराने पहुंचे मरीज जगमोहन, विजयपाल, नारद, नोशद खां ने बताया कि कई दिनों से सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी हुई हैं। आज-कल में ठीक होने की बात कहकर कर्मचारी हम लोगों को टरका रहे हैं। मशीन खराब होने के कारण उनके अलावा कई मरीज जांच के लिए भटक रहे हैं। कुछ मरीज प्राइवेट में अधिक पैसे देकर जांच कराने को मजबूर हैं।

सीटी स्कैन प्रभारी चंदन सिंह ने बताया की मशीन को ठीक कराने के लिए बाहर से इंजीनियर को बुलाने के लिए सीएमएस को पत्राचार किया गया है। बाहर से इंजीनियर बुलाने के लिए सीएमएस प्रयासरत है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दो से तीन दिन में मशीन ठीक होने के आसार हैं।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar