लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन और कर्मचारी परिषद पदाधिकारियों की हुई वार्ता, कई मांगाें पर बनी सहमति
- Admin Admin
- Dec 09, 2025

कर्मचारी नेताओं के धरना देने की खबर पर कुलपति ने वार्ता के लिए बुलाया
लखनऊ, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन और लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार काे कुलपति प्रो. मनुका खन्ना की अध्यक्षता में प्रशासनिक भवन के मंथन हाल में सम्पन्न हुई। बैठक में कुलपति ने उपस्थित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस संबंध में जो भी कार्रवाई लंबित है उसको तत्काल पूर्ण करें।
लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारी परिषद पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान कुलपति प्रो. मनुका खन्ना ने नियत और दैनिक वेतन कर्मचारियों को वेतनमान प्रदान किए जाने के सम्बन्ध में पूर्व में गठित समिति को पुनर्गठित करने का आदेश दिया। गौरतलब है कि पूर्व में गठित समिति में बाहरी सदस्य होने के कारण नियमित बैठक नहीं हो पा रही थी जिसके चलते यह प्रकरण कई वर्षों से लम्बित है।
मृतक आश्रित कर्मचारियों के पाल्यों की नियुक्ति के सम्बन्ध में कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि आज शाम चार बजे मृतक आश्रित नियोजन समिति की बैठक आहूत की गई है, जिसमे इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। जिस पर कर्मचारी परिषद के महामंत्री संजय शुक्ला ने कुलपति का ध्यान अनानुमोदित मृतक आश्रितों की नियुक्ति पर आकृष्ट किया। जिस पर कुलपति ने इस संबंध में पूर्व में कार्यपरिषद द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के साथ ही विनियमितिकरण के सम्बन्ध में कुलपति ने शासन के निर्देशों के अनुरुप कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा को निर्देशित किया।
दूर हाेंगी टैगोर पुस्तकालय की समस्याएं
वार्ता के दौरान कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों की लम्बित डी.पी.सी., ए.सी.पी. व उच्चीकृत वेतनमान पर कार्यवाही प्रचलित है, इस पर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष राकेश यादव ने ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि डी.पी.सी. के सम्बन्ध में कुलसचिव कार्यालय द्वारा केवल लिपिकीय संवर्ग का प्रस्ताव मांगा गया है, इसका संज्ञान लेते हुए कुलपति ने तकनीकी संवर्ग के कर्मचारियों का प्रोन्नति संबंधी प्रस्ताव मंगाने का निर्देश दिया। टैगोर पुस्तकालय के सम्बन्ध में कुलपति ने कुलसचिव को निर्देशित किया कि तत्काल अवैतनिक पुस्तकालयाध्यक्ष के साथ बैठक कर पुस्तकालय में व्याप्त कर्मचारी समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराए।
सांकेतिक धरना देने पहुंचे थे कर्मचारी
इससे पूर्व लखनऊ विश्वविद्यालय कर्मचारी परिषद के समस्त पदाधिकारी अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सांकेतिक धरना देने टैगोर पुस्तकालय पहुंचे थे। वहां मौजूद सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष अमित वर्मा ने बताया के अवैतनिक पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. केया पाण्डेय दो दिन के आकस्मिक अवकाश पर है। इसके बाद परिषद पदाधिकारियों ने टैगोर प्रतिमा के समक्ष कर्मचारियों से उनकी समस्याओं पर व्यापक चर्चा की।
कुलपति ने वार्ता के लिए बुलाया
इसी बीच लगभग एक बजे कर्मचारी परिषद अध्यक्ष व महामंत्री को कुलपति प्रो. मनुका खन्ना का संदेश आया, कि दोपहर दो बजे कर्मचारी परिषद पदाधिकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया । इस संदेश के बाद परिषद पदाधिकारी कुलपति कार्यालय वापस आ गए। कुलपति प्रो. मनुका खन्ना की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा, निदेशक विधि प्रकोष्ठ प्रो. आनंद विश्वकर्मा, कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी, लूटा अध्यक्ष प्रो. अनित्य गौरव, सहायक कुलसचिव सूर्यकांत मिश्रा के साथ ही कर्मचारी परिषद अध्यक्ष राकेश यादव, महामंत्री संजय शुक्ला, उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, मंत्रीगण बाबूलाल, दिनेश वाल्मीकि व केपी सिंह, संगठन मंत्री शिवानंद द्विवेदी, प्रचार मंत्री अमित कुमार सक्सेना, सदस्य मुकेश धर दुबे, सोमनाथ, अमित कुमार, लाल बाबू तथा पवन कुमार विशेष रुप से उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शिव सिंह



