400 लाेगाें को कम्बल वितरण कर मंत्री बोले -गरीबों के लिए सरकार संवेदनशील

सीतापुर , 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में शीतलहर की शुरुआत हाेने से शासन- प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। जनपद सीतापुर में कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से सदर तहसील प्रशासन द्वारा मंगलवार दोपहर को कम्बल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक एवं नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ‘गुरू’ ने 400 जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किए।

मंत्री राकेश राठौर ‘गुरू’ ने कहा कि सरकार गरीबों और असहायों के सहयोग के लिए निरंतर संवेदनशील है। ठंड के मौसम में किसी भी जरूरतमंद को बुनियादी सुविधाओं से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। कार्यक्रम में सदर एसडीएम और तहसीलदार सहित तहसील के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma