शहर में क्रिकेट, बॉलीबाल... गांवों में दौड़, लंबी कूद व रस्साकशी
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)।
सांसद खेल महोत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय श्रेणी के खेलों के साथ ही पारम्परिक खेलों के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है। कबड्डी व रस्साकशी के बाद अब लोग मटका दौड़, नींबू चम्मच दौड़ जैसे खेलों में रुचि ले रहे हैं।
इस खेल महोत्सव की प्रतियोगिताओं में यह बात भी सामने आई कि शहरी इलाकों में लोगों
व खिलाड़ियों की सबसे ज्यादा रुचि क्रिकेट, बैडमिंटन, वॉलीबाल जैसे खेलों में ज्यादा है वहीं ग्रामीण इलाकों में क्रिकेट के बाद लोगों की सबसे ज्यादा रुचि कबड्डी, दौड़ लंबी कूद, मटका दौड़, रस्साकशी जैसे खेलों में दिखाई पड़ रही है।
यह भी सामने आया कि लोग आज भी अपने पारम्परिक खेलों से जुड़ना चाहते हैं। खेल मैदानों में आनेवाले ज्यादातर लोग यह चाहते हैं कि उनके बच्चे आधुनिक व राष्ट्रीय खेलों के साथ पारम्परिक खेलों से भी जुड़े।
बगरू विधानसभा क्षेत्र में छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता में नरसिंहपुरा, छात्र कबड्डी प्रतियोगिता में जयसिंहपुरा टीम विजेता रही।
रस्साकशी में छात्र प्रतियोगिता में ठीकरिया एवं छात्रा प्रतियोगिता में नरसिंहपुरा की टीम विजेता रही।
सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में छात्र अजय तंवर (सांगानेर) एवं छात्रा प्रतियोगिता में अंजलि (सांगानेर) विजेता रहे।
200 मी दौड़ प्रतियोगिता में छात्र लकी गुर्जर (मदरामपुरा) एवं छात्रा में गुनगुन (मीरा मार्ग) विजेता रहे।
लंबी कूद प्रतियोगिता में छात्र सूरज (सांगानेर) एवं छात्रा में नेहा रजक (मीरा मार्ग) विजेता रहे।
विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में छात्र
200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता मे अनुज (GSSS, राम मंदिर), 100 मीटर में अमन(GSSS विद्यालय, राम मंदिर) एवं चम्मच दौड़ में यश(GSSS विद्यालय, राम मंदिर) विजेता रहे। इसी तरह छात्रा 100 प्रतियोगिता में नैना चौधरी (GSSS झोटवाड़ा) 200मीटर दौड़ एवं चम्मच दौड़ कोमल(GSSS झोटवाड़ा) विजेता रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



