हमीरपुर 09 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के चिकासी थाना क्षेत्र स्थित मंगरौठ मोड़ के पास मंगलवार को एक 27 वर्षीय युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
मृतक की पहचान अतरा गांव निवासी राजकुमार उर्फ कल्लू के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, राजकुमार घर से पैदल निकला था। अचानक सूचना मिली कि उसका शव सड़क किनारे मंगरौठ मोड़ के पास पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आशंका जताई है कि किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हुई होगी। हालांकि चोटों के निशान और घटना का समय देखते हुए पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही है। मृतक के पिता बिरंची ने बताया कि राजकुमार अविवाहित था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार की आजीविका में सहयोग करता था।
चिकासी थाना प्रभारी मयंक चंदेल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



