लखनऊ: टक्कर मारकर कार सवार काे लूटने वाले गैंग के तीन अपराधी गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
लखनऊ, 9 दिसंबर (हि.स.)। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित एक कार में टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक से मारपीट कर उसकी गाड़ी, लैपटॉप और नकदी लूटने वाले गैंग के तीन अपराधियों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपितों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं, जबकि गैंग का एक सदस्य अभी फरार है।
थाना प्रभारी सुशांत गोल्फ सिटी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना छह दिसंबर की है, जब पीड़ित अखंड प्रताप सिंह की कार को दूसरी कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपितों ने पीड़ित के साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देते हुए उनकी कार, लैपटॉप और डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस ने छीनी गई गाड़ी को उसी रात पीजीआई थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया था।
थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और इनपुट के आधार पर पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के सेक्टर-10 गोल चौराहे के पास से आरोपित विवेक कुमार यादव, किशन कुमार यादव और सीमा देवी को गिरफ्तार कर किया है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वारदात उनके चौथे साथी सौरभ राजपूत के साथ मिलकर की गई थी। गाड़ी पकड़े जाने के डर से उन्होंने वाहन छोड़कर उसमें से लैपटॉप और पैसे निकाल लिए थे। गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ पूर्व से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस फरार आरोपित की तलाश में दबिश दे रही है।---------
हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam



