ड्राइवर की हत्या में फरार 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

प्रयागराज, 09 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक हत्या के मामले में फरार 50 हजार के इनामी बदमाश को धूमनगंज एवं कर्नलगंज थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है।

पुलिस उपायुक्त (नगर) मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित कौशांबी जिले के लोहरा गांव निवासी फैज उर्फ शाहफैज है। उसने 21 अक्टूबर को धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय निवासी ड्राइवर रावेन्द कुमार की मुन्डेरा चुंगी स्थित पेट्रोल पंप के पास हत्या कर दी थी। पुलिस की टीमें उसकी तलाश में थी। पुलिस ने मंगलवार को न्याय बिहार मोड से 20 मीटर आगे सुबेदारगंज स्टेशन की तरफ रोड थाना क्षेत्र धूमनगंज से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धूमनगंज थाना में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। उसके बाद से आरोपित फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही थी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल