उप्र के शामली में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, सिपाही घायल

शामली, 9 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में थानाभवन क्षेत्र व बाबरी पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश मारा गया। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और राजस्थान राज्यों के कई थानों में 28 मुकदमें दर्ज थे। इस कार्रवाई में एक पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने मंगलवार को बताया कि मुठभेड़ में ढेर बदमाश की पहचान शामली जिले के मोहल्ला रायजादगान निवासी समयदीन उर्फ सामा के रूप में पहचान हुई है। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसपी ने बताया कि देर रात को थानाभवन को सूचना मिली कि इनामी बदमाश साथियों संग ग्राम भैंसानी ईस्लामपुर में बन्द पड़े ईंट के भट्टे में छिपा है।

इस सूचना पर थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह रावत और थाना प्रभारी बाबरी राहुल सिसौदिया फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली बाबरी थाना प्रभारी राहुल के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी तो वहीं दूसरी गोली लगने से सिपाही अनुज यादव घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गाेली लगने से बदमाश समयदीन घायल हाे गया। बदमाश और सिपाही काे घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल शामली रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने इनामी बदमाश को इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया, जबकि सिपाही अनुज का इलाज चल रहा है। मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के पास से पुलिस को 9 एमएम और 32 बोर की पिस्टल समेत कारतूस बरामद हुए हैं।

एसपी ने बताया कि बदमाश समयदीन उर्फ सामा शातिर किस्म का बदमाश था तथा थाना कांधला का हिस्ट्रीशीटर अपराधी था। वह अपने गिराेह के साथ घटना कारित करने के लिये आता था। उसके खिलाफ डकैती, लूट, चोरी आदि के कुल 28 अभियोग जनपद शामली, सहारनपुर, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान के जयपुर में दर्ज हैं। मुठभेड़ की इस कार्रवाई के दाैरान मारे गए बदमाश के अन्य साथी अंधेरे में फरार हो गये हैं, जिनकी तलाश के लिए काम्बिंग की जा रही है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक