मुरादाबाद, 09 दिसंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन से संस्तुति मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की कटघर थाना पुलिस ने मंगलवार काे लूटपाट के चार आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की। आरोपितों के खिलाफ व्यवसायी को बंधक बनाकर 15 लाख नकदी व जेवर लूटने का संगीन आरोप है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पंडित नगला निवासी शकीबुल, विशाल उर्फ करोना, वारिस उर्फ चुल्ली और उवैश, ये चाराें आरोपित गिरोह बनाकर लूटपाट और चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। इन लाेगाें ने अप्रैल माह में पंडित नगला क्षेत्र के जिगर कंपाउंड निवासी रियल स्टेट कारोबारी हाफिज शम्सुल रहमान के घर लूट की घटना को अंजाम दिया था। आरोपितों ने बंदूक से कारोबारी को आतंकित कर उसे बंधक बनाया। इसके बाद घर से 15 लाख नकद, सोने के आभूषण और उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर लूट कर ले गए थे। इस घटना का खुलासा करने के बाद पुलिस ने गैंग चार्ट बनाकर पत्रावली जिलाधिकारी अनुज सिंह के पास भेज दी थी। इसके बाद इन चाराें आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई हैं।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



