फर्रुखाबाद, 9 दिसंबर (हि.स.)। राजेपुर थाना क्षेत्र के डबरी स्थित रामगंगा पुल पर मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने कार्य कराए जाने के दौरान पुल पर यातायात को वन-वे कर दिया है, जिससे वाहनों की आवाजाही जारी रह सके। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े इस पुल के सुधार कार्य को लेकर लोगों ने राहत की सांस ली है। करीब 15 दिन पहले मक्का से भरे एक ट्रक के रेलिंग तोड़कर पुल से लटक जाने की घटना के बाद पुल की स्थिति और अधिक खराब हो गई थी। पुल पर 12 से अधिक गड्ढे बन जाने से हादसे का खतरा बढ़ गया था। स्थानीय लोगों ने मरम्मत की मांग तेज की थी, जिसके बाद विभाग ने कार्य आरंभ करवाया। मरम्मत कार्य के दौरान पुल के बीच में पत्थर रखकर वाहनों को एक तरफ से निकाला जा रहा है। जाम से बचने के लिए पुलिस लाइन से आठ पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। ये पुलिसकर्मी बड़े और छोटे वाहनों को बारी-बारी से निकालकर सुचारु यातायात सुनिश्चित कर रहे हैं।
राजेपुर थानाध्यक्ष सुदेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि रामगंगा पुल पर मरम्मत कार्य जारी है। यातायात को सुचारु रखने और जाम की स्थिति से बचाव के लिए पुलिसबल की तैनाती की गई है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



