टीपीएल सीजन 7 का शानदार आगाज : सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना प्रदर्शनी मैच में फिर एक साथ

अहमदाबाद, 09 दिसंबर (हि.स.)। टेनिस प्रीमियर लीग (टीपीएल) सीजन 7 की शुरुआत एक ऐतिहासिक पल के साथ हुई, जब भारत के दो महान टेनिस सितारे सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना लंबे समय बाद कोर्ट पर साथ नजर आए। गुजरात यूनिवर्सिटी टेनिस स्टेडियम में खेले गए इस विशेष प्रदर्शनी मैच ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह भर दिया।

मिक्स्ड डबल्स मुकाबले में सानिया मिर्जा ने गुरुग्राम ग्रैंड स्लैमर्स के डैन इवांस के साथ जोड़ी बनाकर, एसजी पाइपर्स की ओर से खेल रहे रोहन बोपन्ना और श्रिवल्ली भामिडिपत्य को 10-6 से मात दी।

सानिया का अहमदाबाद लौटना उनके लिए भावुक क्षण था, क्योंकि वे लगभग 30 साल बाद यहां आई थीं। उन्होंने कहा, “हम उस दौर से आते हैं जब टेनिस देखने कोई नहीं आता था। आज इस भरे हुए स्टेडियम को देखकर बेहद खुशी हुई। टीपीएल ने भारत में टेनिस को नए दर्शक और नए अवसर दिए हैं।”

रोहन बोपन्ना ने भी टीपीएल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह लीग युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव देने में अहम साबित हो रही है। उन्होंने कहा, “सानिया हमेशा से एक शानदार रोल मॉडल रही हैं। हम दोनों चाहते हैं कि युवा खिलाड़ियों को अधिक मौके मिलें, और टीपीएल यह काम बेहतरीन तरीके से कर रहा है।”

मुकाबले से पहले सानिया ने मजाकिया अंदाजा में कहा कि वे बोपन्ना को मैच जीतने देने की सोच रही थीं। उन्होंने हंसते हुए कहा, “मैंने 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल के बाद रैकेट नहीं छुआ है। लेकिन रोहन को खेलते देख लगता है कि वे अभी कुछ साल और आसानी से खेल सकते हैं।”

प्रदर्शनी मैच ने टीपीएल सीजन 7 की जोरदार शुरुआत की, जिसमें राजस्थान रेंजर्स, गुरुग्राम ग्रैंड स्लैमर्स, गुजरात पैंथर्स, हैदराबाद स्ट्राइकर्स, जीएस दिल्ली एसेस, यश मुंबई ईगल्स, चेन्नई स्मैशर्स और एसजी पाइपर्स बेंगलुरु खिताब की दौड़ में शामिल हैं।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय