मुख्यमंत्री ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर गंगा पुल के दूसरे चरण का कार्य तेज़ी से पूरा करने का दिया निर्देश

पटना, 09 दिसम्बर (हि.स.)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन गंगा पुल परियोजना के द्वितीय चरण के तहत हाजीपुर-महनार पथ से चकसिकंदर तक चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों को शेष कार्यों को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि परियोजना के पहले चरण के लोकार्पण के बाद पटना से राघोपुर तक आवागमन सुगम हो गया है। उन्होंने बताया कि सरकार इस परियोजना की प्रगति पर लगातार नजर बनाए हुए है और समयबद्ध तरीके से निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुल के पूर्ण निर्माण से पटना और उत्तर बिहार के बीच निर्बाध सड़क संपर्क स्थापित होगा। इससे न सिर्फ लोगों को यातायात सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र में कृषि, उद्योग और व्यापारिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा की स्थिति में मरीजों को पटना पहुंचना आसान होगा। साथ ही महात्मा गांधी सेतु पर भी यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि पुल के निर्माण से बाहरी क्षेत्रों से उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की ओर सीधे और सुगम यातायात संभव होगा।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 23 जून 2025 को कच्ची दरगाह (पटना) से राघोपुर दियारा (वैशाली) तक नवनिर्मित पथांश का शिलान्यास किया था। यह परियोजना राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-30 (कच्ची दरगाह) और राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-103 (बिदुपुर) के बीच गंगा नदी पर 19.76 किलोमीटर लंबे छह लेन ग्रीनफील्ड पुल के निर्माण से संबंधित है। इसके अंतर्गत 9.76 किलोमीटर लंबे मुख्य पुल और 10 किलोमीटर लंबे पहुंच पथ का निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना पर कुल 4,988 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई है।

परियोजना का पहला चरण — कच्ची दरगाह से राघोपुर दियारा तक 4.57 किलोमीटर का उद्घाटन हो चुका है। दूसरे चरण में हाजीपुर-महनार पथ (एनएच-122बी) से चकसिकंदर (एनएच-322) तक और तीसरे चरण में राघोपुर दियारा से हाजीपुर-महनार पथ तक निर्माण कार्य तेजी से जारी है। अब तक परियोजना का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि शेष निर्माण कार्य गति से आगे बढ़ाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी