-खाप प्रतिनिधियों और परिजनों ने डीजीपी से की मुलाकात, कड़ी कार्रवाई के निर्देश
चंडीगढ़, 9 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बॉडी बिल्डर और छह बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रोहित धनखड़ हत्याकांड को लेकर मंगलवार को राष्ट्रीय धनखड़ खाप हरियाणा, 12 धनखड़ खाप, हुमायूंपुर-बखेता ग्राम पंचायत और पीड़ित परिवार के सदस्य हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह से पंचकूला स्थित मुख्यालय में मिले।
बैठक में परिवार और खाप प्रतिनिधियों ने डीजीपी के समक्ष अब तक की जांच, गिरफ्तारी में देरी और प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराज़गी जताई। डीजीपी ने पूरा मामला सुनते हुए कार्रवाई में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान डीजीपी ने रोहतक रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) समरदीप सिंह और भिवानी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित को वीडियो कॉल पर जोड़कर इस मामले में अबतक की जांच प्रगति की जनकारी ली।
डीजीपी ने अधिकारियों से सवाल किया कि घटना को कई दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक एक भी आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ? इस पर एसपी ने बताया कि कई बार दबिश दी गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
फरार आरोपियों पर सख्त रुख अपनाते हुए डीजीपी ने निर्देश दिया कि उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए, उन्हें घोषित अपराधी (पीओ) घोषित किया जाए, शादी की सीसीटीवी फुटेज सहित सभी साक्ष्यों पर त्वरित कार्रवाई हो और पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए तुरंत पुलिस जिप्सी तैनात की जाए।
डीजीपी ने कहा कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई होगी जिससे पूरे प्रदेश में संदेश जाएगा कि अपराधी कानून से नहीं बच सकते।
बैठक के बाद खाप और परिवार के सदस्यों ने बताया कि वे गांव जाकर समाज के बीच बैठक करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे। उन्होंने कहा कि बैठक सकारात्मक रही और डीजीपी के आश्वासन से न्याय की उम्मीद फिर मजबूत हुई है।
उल्लेखनीय है कि रोहित धनखड़ भिवानी में एक शादी समारोह में गए थे, जहां कुछ नशे में धुत बारातियों द्वारा महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का उन्होंने विरोध किया। इसके बाद आरोपितों ने रोहित की हत्या कर दी थी।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा



