देश रोहिंग्या, बांग्लादेशियों के लिए नहीं, एसआईआर जरूरी : संजय जयसवाल
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
नई दिल्ली, 9 दिसंबर (हि.स.)।
लोकसभा में चुनाव सुधारों पर चर्चा की शुरुआत सत्ता पक्ष की ओर से पश्चिम चंपारण से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य संजय जायसवाल ने की। उन्होंने कहा कि यह देश रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के लिए नहीं है और ऐसे में देश में एसआईआर की प्रक्रिया जरूरी है। मतदाता सूची को अपडेट करने से जुड़ी एसआईआर का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में 35 लाख लोगों ने फॉर्म नहीं भरे इसका मतलब है कि बड़ी संख्या में घुसपैठिए थे।
जयसवाल ने एक राष्ट्र एक चुनाव की पहल का भी स्वागत किया और कहा कि विपक्षी सदस्य भले ही कहें लेकिन भारतीय जनता पार्टी को इसका लाभ नहीं मिलने वाला है। अलग-अलग चुनाव कराने से तो भारतीय जनता पार्टी को लाभ मिलता है और पूरा संगठन चुनाव में जीत सुरक्षित करने के लिए काम करता है।
जायसवाल ने कहा कि हमारे गृहमंत्री आज तक विदेश नहीं गए और प्रधानमंत्री ने एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। हम चुनाव के दौरान पूरी क्षमता के साथ लगते हैं जबकि विपक्ष के नेता छुट्टियां मना रहे होते हैं।
उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में 20 साल के एनडीए शासन को हटाने के लिए कांग्रेस को एक भी मुद्दा नहीं मिला और पार्टी एसआईआर को मुद्दा बनाती रही। उन्होंने कहा कि इस तरह के असमंजस के माहौल में चुनाव नहीं जीतेंगे और दोष किसी और पर दिया जाएगा।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा



