नेपाल दौरे पर आये भारतीय विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव ने प्रधानमंत्री सहित कई मंत्रियों से की मुलाकात

काठमांडू, 9 दिसंबर (हि.स.)। चार दिनों के नेपाल दौरे पर आये भारतीय विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और नेपाल डेस्क प्रभारी मनु महावर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री सुशीला कार्की से शिष्टाचार भेंट की है। उन्होंने कई मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान चुनाव में सहयोग को लेकर चर्चा हुई है। इसके अलावा भारत के आर्थिक सहयोग से बनाए जा रहे परियोजना की समीक्षा की गई। इस मुलाकात के दौरान नेपाल में भारत के राजदूत नवीन श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री के अलावा अतिरिक्त सचिव मनु महावार ने नेपाल के वित्त मंत्री रमेश्वर खनाल, ऊर्जा मंत्री कुलमान घिसिंग, गृहमंत्री ओमप्रकाश अर्याल, उद्योग, वाणिज्य एवं आपूर्ति अनिल कुमार सिन्हा तथा सूचना एवं सञ्चार प्रविधि मंत्री जगदीश खरेल से भी मुलाकात की है।

इसके अलावा नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई के साथ भी द्विपक्षीय बैठक हुई है। इन बैठकों में भारत–नेपाल सहयोग में हो रही निरंतर प्रगति पर चर्चा हुई तथा इस साझेदारी को और सुदृढ़ और व्यापक बनाने के संभावित उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास