केएसएच इंटरनेशनल ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए 35 करोड़ रुपये जुटाए

नई दिल्‍ली, 09 दिसंबर (हि.स)। केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी ने पूर्व-आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (प्री-आईपीओ) प्लेसमेंट के माध्‍यम से मालाबार इंडिया फंड और दूसरों से 35 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है।

केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड ने 384 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 911,458 इक्विटी शेयरों के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 35 करोड़ रुपये का बड़ा प्री-आईपीओ इंवेस्‍टमेंट हासिल किया है। इस राउंड में मालाबार इंडिया फंड लिमिटेड, जाबीन अजय मेनन, अजय मेनन, सुनील नागय्या शेट्टी, सलिल अजय भार्गव और रूपल के संचेती जैसे बड़े निवेशकों ने हिस्सा लिया।

कंपनी के मुताबिक मालाबार इंडिया फंड को 851,563 इक्विटी शेयर 384 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से मिले, जिनकी कीमत 32.7 करोड़ रुपये है। रूपल के संचेती को 1.5 करोड़ रुपये में 384 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 39,062 शेयर और सलिल अजय भार्गव को 0.5 करोड़ रुपये में 384 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से 13,021 शेयर मिले। मीडिया रिपोर्ट अनुसार यह प्लेसमेंट आने वाले आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स के साथ सलाह करके अलॉटमेंट 8 दिसंबर को फाइनल किया गया है।

केएसएच इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी का यह आईपीओ 420 करोड़ रुपये का एक नया इश्यू है। इसमें प्रमोटर कुशल सुब्बय्या हेगड़े, पुष्पा कुशल हेगड़े, राजेश कुशल हेगड़े और रोहित कुशल हेगड़े प्रमोटर द्वारा 325 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) है। प्री-आईपीओ निवेश में सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होने से पहले कंपनी के शेयर खरीदना शामिल है। इसमें अक्सर प्राइवेट सेल्स के जरिए प्रीमियम या डिस्काउंट पर शेयर खरीदना शामिल होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर