आशीष वर्मा ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक का कार्यभार ग्रहण किया

मुंबई, 9 दिसंबर, (हि. स.)। भारतीय रेल भंडार सेवा (आईआरएसएस) के 1991 बैच के वरिष्ठ अधिकारी आशीष वर्मा ने पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वे रेल व्हील फैक्ट्री, बेंगलुरु में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावा, मार्च, 2019 से जुलाई, 2022 तक पश्चिम रेलवे में मुख्य सामग्री प्रबंधक के पद पर भी सेवाएं दे चुके हैं।श्री वर्मा को भारतीय रेल में सार्वजनिक खरीद, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन तथा सतर्कता के क्षेत्र में 33 वर्षों का समृद्ध अनुभव प्राप्त है। इस कार्यकाल के दौरान उन्होंने उत्तर-पूर्व सीमांत रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे तथा रेल व्हील फैक्ट्री सहित विभिन्न प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है। सामग्री प्रबंधन तथा खरीद प्रक्रियाओं में आपकी गहन व्यावसायिक दक्षता एवं प्रशासनिक क्षमता के लिए आप व्यापक रूप से सम्मानित हैं।आपने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार इंजीनियरिंग में स्नातक किया है तथा कम्युनिकेशन सिस्टम्स में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की है। आपने नेशनल अकैडमी ऑफ इंडियन रेलवे, पूर्व रेलवे स्टाफ कॉलेज/वड़ोदरा, आईएनएसईएडी/सिंगापुर, आईसीएलआईएफ/मलेशिया, आईएसबी/हैदराबाद, आईआईएम/लखनऊ, आईआरआईएलएमएम आदि प्रतिष्ठित संस्थानों में कई व्यावसायिक एवं प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है, जिसने आपके क्षेत्रीय ज्ञान एवं नेतृत्व कौशल को और सुदृढ़ किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार