एटीएम उखाड़कर ले जाने वाले गिरोह का खुलासा, पांच आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में एक पखवाड़ा पूर्व एटीएम लूट करने वाले बदमाशों और पुलिस के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए तीन आरोपित मुरादाबाद जनपद के और एक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का व दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान दो आरोपितों के पैरों में गोली लगी है। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए बदमाशों से तीन लाख की नकदी, वारदात में प्रयुक्त कार, तमंचे, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है। अधिकारियों का कहना है कि गैंग के बाकी नेटवर्क की भी जांच की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह, सिविल लाइन सर्किल के क्षेत्राधिकारी कुलदीप गुप्ता, कटघर सर्किल के सीओ वरुण कुमार ने मंगलवार शाम को पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि थाना सिविल लाइंस क्षेत्रांतर्गत लोकेशेड पुल के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक आईसीडी ब्रांच के एटीएम को बीते 24-25 नवम्बर की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उखाड़कर चोरी कर ले जाने की घटना प्रकाश में आई थी। एटीएम मशीन को तोड़कर उसमें रखी ₹6,92,600 की नकदी चोरी कर ली गई थी। टूटी हुई एटीएम मशीन जनपद अमरोहा के जंगल में बरामद हुई। इस संबंध में थाना सिविल लाइंस पर मुकदमा अपराध संख्या 900/2025, धारा 305(E) बीएनएस में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
एसपी सिटी ने आगे बताया कि बीती देर रात्रि पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि एटीएम चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित उसी ब्रेज़ा कार के साथ मुरादाबाद के कांठ रोड क्षेत्र में घूम रहे हैं और पुनः किसी बड़ी घटना की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस द्वारा सतर्कता बरतते हुए कांठ रोड पर भटावली स्थित निर्माणाधीन पुल के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान वहां से गुजर रही ब्रेजा कार में सवार पांच बदमाशों ने अचानक पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिये। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दो आरोपित मुरादाबाद के थाना मुगलपुरा बरबलान निवासी अब्दुल मतीन खान पुत्र मौ. तसलीम व थाना मुगलपुरा के हमसफर हॉल के पीछे रहने वाले तंजीम पुत्र मौ. हुसैन के पैरों में घुटने से नीचे गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें पकड़ लिया गया। इसके साथ ही मुरादाबाद के थाना नागफनी डेहरिया निवासी हिफजुर रहमान उर्फ हसनैन पुत्र गुलजार अहमद, जनपद बुलन्दशहर थाना औरंगाबाद सि्थत वसुन्दरा निवासी नरेश उर्फ फौजी पुत्र गिरवर सिंह व हरियाणा के जनपद पलवल निवासी जुबैर खान पुत्र आजाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीओ सिविल लाइन कुलदीप गुप्ता ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 1 अदद फर्जी नम्बर की ब्रेजा कार, नगदी ₹308300, एटीएम मशीन काटने के उपकरण, 5 मोबाईल फोन, 3 सिम कार्ड, 1 नेट डिवाईस, 4 एटीएम कार्ड, 4 फर्जी आधार कार्ड, 5 अदद तमंचे नायाज 315 बोर मय 6 अदद खोखा कारतूस व 14 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 अदद कैन काला स्प्रे पेंट, 2 बुर्के रंग काला, 1 ग्लब्ज, 1 वूलन कैप आदि बरामद किया गया।
अभियुक्तगण से विस्तृत पूछताछ करने पर पांचों ने संयुक्त रूप से बताया कि हम लोगों का एक संगठित गिरोह है जिसका सरगना नियामत उर्फ घोड़ा पुत्र खान मौहम्मद निवासी रायपुरी गांव उजीना मेवात हरियाणा है। हम पांचों लोग अब्दुल मतीन खान, तंजीम, हिफजुर रहमान उर्फ हसनैन, जुबैर खान, नरेश उर्फ फौजी के अलावा रणवीर उर्फ राणा पुत्र रतिराम निवासी धाधूका टाई थाना सदर जिला मेवात हरियाणा तथा तौफीक नेपाली पुत्र नामालूम निवासी नामालूम भी नियामत उर्फ घोड़ा के लिए एटीएम काटकर चोरी कर ले जाने का काम करते हैं। नियामत हम लोगों को अलग-अलग क्षेत्रो में भेजकर वहां के स्थानीय लड़कों से मिलवा देता है जो हमे आस-पास के क्षेत्र की रैकी करके स्थिति से अवगत करा देते हैं फिर हम लोग मौका पाकर अपनी इसी ब्रेजा कार रात बे रात मे किसी सुनसान जगह के एटीएम को अपना टारगेट बना लेते हैं।
आरोपितों को गिरफ्तार करने वालों में थाना सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सैना, वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह सब इंस्पेक्टर संजय सिंह, अनुज कुमार, विपिन पुण्डीर व सर्विलान्स टीम और कांस्टेबल कांस्टेबल शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



