कोकराझाड़ (असम), 9 दिसम्बर (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने सोमवार देर रात फकिराग्राम रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन “सतर्क” के तहत की गई नियमित जांच के दौरान दो परित्यक्त बैगों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।
यह कार्रवाई रात 08/09 दिसंबर की दरमियानी रात करीब 1 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 02/03 से की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा



