डीवीसी ऐश पौंड हादसा: पूर्व पंचायत सदस्य की मौत पर 50 लाख मुआवजा और नियोजन की मांग
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
बोकारो, 9 दिसंबर (हि.स.)।, डीवीसी बोकारो थर्मल नूरीनगर स्थित ऐश पौंड में मंगलवार सुबह एक हादसे में गोविंदपुर पंचायत के पूर्व पंचायत सदस्य और नूरीनगर निवासी मोहम्मद मनीरुद्दीन की मौत हो गई। वे रोजाना की तरह अपनी मोटरसाइकिल (जेएच 09 एडब्ल्यू 7671) से करीब सात बजे कार्यस्थल पहुंचे थे। कांटा घर के पास तेज रफ्तार हाईवा (जेएच 02 बीपी 4606) ने उनकी बाइक को रौंद दिया।
मजदूर उन्हें डीवीसी अस्पताल ले गये , जहां से बीजीएच रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ऐश पौंड क्षेत्र में तनाव फैल गया। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने हाईवा के शीशे तोड़कर हंगामा किया और छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह ठप कर दिया।
मृतक के परिजनों ने शव को ऐश पौंड में रख 50 लाख मुआवजा और एक नियोजन की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल थाना, कथारा ओपी और पेंक नारायणपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया। उधर, बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ संजीत कुमार सिंह, डीवीसी उपमहाप्रबंधक कालीचरण शर्मा सहित कई अधिकारी भी स्थल पर पहुंचे और जनप्रतिनिधियों से दो घंटे का समय मांगते हुए उचित मुआवजा सुनिश्चित करने की बात कही।मजदूरों ने कहा कि पूर्व में हुए समझौते—न्यूनतम मजदूरी, ईपीएफ, पहचान पत्र पर डीवीसी और कंपनी ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। मजदूरों ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी होने तक छाई ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार



