लद्दाख में स्वदेशी,स्वावलंबन और संस्कृति का तीन दिवसीय उत्सव

जम्मू,9 दिसंबर (हि.स.)। लद्दाख में स्वदेशी, स्वावलंबन और संस्कृति का तीन दिवसीय उत्सव होगा।लद्दाख जम्मू कश्मीर इकोनॉदिक ग्रोथ एंड डेवलपिेंट डायलॉग ने आज घोषणा की। यह वार्षिक उत्सव 19 से 21 दिसंबर 2025 तक जीजीएम साइंस कॉलेज ग्राउंड, जम्मू में आयोजित किया जाएगा।

हर वर्ष बढ़ती भागीदारी और लोगों की रुचि को देखते हुए, इस बार महोत्सव तीन दिनों का होगा। लद्दाख जम्मू और कश्मीर की संस्कृति और उद्यमशीलता की झलक दिलेगी।

प्रेस वार्ता के दोहरन हरिंद्र गुप्ता, संयोजक लीड ने बताया दक होत्सव 120 से अदिक स्टॉल लगाए जाएंगे जिनमें स्थानीय हस्तशिल्प पारंपररक व्यंजन और नई स्टाटिअप पहलों को प्रदर्शित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA