डोडा में मदरसा शिक्षक नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 09, 2025
जम्मू,, 9 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मदरसे के शिक्षक को नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान नासिर मजीद निवासी चल्लेर के रूप में हुई है। मदरसा दार-उल-कुरान, गंदाेह में हुई घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तीन घंटे के भीतर आरोपी को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की और तकनीकी सुरागों के आधार पर उसकी तलाशी शुरू की। अपराध के बाद आरोपी फरार हो गया था लेकिन टीम वर्क और सतर्कता के चलते उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया गया। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण जीएमसी डोडा में कराया गया है और कानूनी कार्रवाई जारी है। पुलिस ने बताया कि मामला बीएनएस और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया है और आगे की जांच प्रक्रिया जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



