धमतरी : महतारी वंदन योजना के हितग्राही शीघ्र ई-केवाइसी कराएं : कलेक्टर

धमतरी , 9 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

जिला कार्यक्रम अधिकारी जगरानी एक्का ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की। कलेक्टर ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के ई-केवाइसी की स्थिति जानी। जिन हितग्राहियों की केवाईसी नहीं हुई है, उन्हें सीएससी केंद्रों के माध्यम से तुरंत पूर्ण कराने को कहा है। प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत स्वीकृत आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण की प्रगति भी ली गई।

कलेक्टर ने अपूर्ण निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को समय पर नाश्ता, गुणवत्तापूर्ण गर्म भोजन, स्वच्छता, नाखून काटने, सफाई और नियमित स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा है। नगरी में कुपोषण मुक्त अभियान का निरंतर फालोअप लेने और रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए है, जहां कुपोषण ज्यादा हो उन गांव में अजीम प्रेमजी का भी सहयोग लें। उन्होंने बड़ी पंचायत को कुपोषण मुक्त करने ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कराकर उनका सहयोग लेने के निर्देश दिए। कलेक्टर में एनआरसी में भर्ती बच्चों की जानकारी ली तथा उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि एनआरसी केंद्र की आवश्यक मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। कलेक्टर ने विभागीय कर्मचारियों के समर्पित कार्याें की सराहना की। सभी अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों का सप्ताह में रैंडम निरीक्षण करें और निरीक्षण की फोटो ग्रुप में साझा करें।

बैठक में पोषण ट्रैकर, सखी वन स्टाप सेंटर, बाल संरक्षण योजनाएं, सुपोषण अभियान, किशोरी बालिका योजना, पीएम मातृत्व वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम समेत अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि, इन योजनाओं का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त करना है। इसलिए सभी योजनाओं का प्रभावी और पारदर्शी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा