सकीना इटू ने श्रीनगर सचिवालय में एक बड़ा पब्लिक आउटरीच सेशन किया आयोजित

सकीना इटू ने श्रीनगर सचिवालय में एक बड़ा पब्लिक आउटरीच सेशन किया आयोजित


श्रीनगर, 9 दिसंबर । स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण और शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने आज श्रीनगर के सचिवालय में एक बड़ा पब्लिक आउटरीच सेशन किया जिसमें अलग-अलग विधायक, जन प्रतिनिधि मंडल, कर्मचारी संघ और व्यक्तिगत लोगों ने मंत्री के सामने कई मुद्दे उठाए।

सेशन के दौरान जम्मू कश्मीर टीचर्स जॉइंट एक्शन कमेटी के एक डेलीगेशन ने मंत्री से मुलाकात की और टीचिंग कम्युनिटी के कई मुद्दे उठाए। डेलीगेशन ने आरईटी लिए ट्रांसफर पॉलिसी बनाने के लिए कमेटी बनाने के लिए मंत्री का शुक्रिया अदा किया।

इसी तरह रहबर-ए-खेल टीचर्स के एक डेलीगेशन ने मंत्री से मुलाकात की और उन रहबर-ए-खेल टीचर्स को रेगुलर करने की मांग की जिन्होंने सात साल की अच्छी सर्विस पूरी कर ली है।

इसी तरह जम्मू और कश्मीर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के अधिकारियों के एक डेलीगेशन ने मंत्री से मुलाकात की और उनके के सामने करियर प्रोग्रेस से जुड़े कई मुद्दे उठाए। आउटरीच सेशन के दौरान बारामूला, कुपवाड़ा, अनंतनाग, गांदरबल, बांदीपोरा, कुलगाम और दूसरे ज़िलों के अलग-अलग इलाकों से कई पब्लिक डेलीगेशन ने भी मिनिस्टर से मुलाकात की और हेल्थ सेक्टर, एजुकेशन, पीने के पानी की अवेलेबिलिटी, बिजली और सर्दियों के महीनों को देखते हुए राशन की अवेलेबिलिटी जैसी ज़रूरी सप्लाई से जुड़े कई मुद्दे उठाए।

इन प्रतिनिधि मंडल से बातचीत करते हुए मंत्री सकीना ने बताया कि यह सेशन आम जनता की चिंताओं की समीक्षा करने, उनकी डेवलपमेंट की ज़रूरतों का अंदाज़ा लगाने और गवर्नेंस डिलीवरी को बेहतर बनाने के लिए जनता से ज़मीनी फ़ीडबैक इकट्ठा करने के लिए हो रहा है।

सकीना इटू ने सभी डेलीगेशन और लोगों की बात ध्यान से सुनते हुए उन्हें सही मांगों को तुरंत पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने बताया कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता आसान, ट्रांसपेरेंट और अकाउंटेबल गवर्नेंस पक्का करना है। उन्होंने कहा कि लोगों के लिए हमारे दरवाज़े हमेशा खुले हैं। असरदार गवर्नेंस तभी मुमकिन है जब जनता की चिंताओं को सुना जाए, समझा जाए और उन पर काम किया जाए।

मंत्री ने आगे कहा कि उमर अब्दुल्ला की लीडरशिप वाली सरकार समाज के हर तबके की उम्मीदों को दिखाने वाला अच्छा गवर्नेंस देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस बीच पंपोर के विधायक जस्टिस (रिटायर्ड) हसनैन मसूदी; सोपोर के विधायक इरशाद रसूल कर; लोलाब के विधायक कैसर जमशेद लोन और कंगन मियां के विधायक मेहर अली ने भी मंत्री से मुलाकात की और अपने विधानसभा क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दे उठाए।