मामला वापस लेने की धमकी का आरोप, साल्टलेक स्वर्ण व्यवसायी हत्याकांड में नया मोड़

कोलकाता, 09 दिसंबर (हि. स.)। साल्टलेक के दत्ताबाद इलाके में स्वर्ण व्यवसायी स्वप्न कामिल्या (48) की हत्या के मामले में अब धमकी का नया आरोप सामने आया है। हत्या मामले में शिकायत दर्ज कराने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि उन्हें फोन पर मामला वापस लेने की धमकी दी गई है।

मंगलवार को पीड़ित व्यक्ति ने इस संबंध में विधाननगर पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता का कहना है कि एक अज्ञात नंबर से उन्हें कॉल आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने साफ कहा कि यदि वे मुकदमा वापस नहीं लेते हैं तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। इस ताज़ा आरोप के बाद यह ‘हाई प्रोफाइल’ हत्या मामला नए मोड़ पर पहुंच गया है।

गौरतलब है कि 28 अक्टूबर को दत्ताबाद के इस ज्वेलरी व्यवसायी को कथित रूप से दुकान से उठा लिया गया था। इसके बाद उनका शव बागजोला नहर के किनारे से बरामद किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया था कि उनका अपहरण कर हत्या की गई।

मामले में नाम सामने आया था राजगंज के बीडीओ प्रशांत बर्मन का। आरोप है कि उनके घर से चोरी हुए गहने स्वप्न कामिल्या की दुकान पर बेचे गए थे, इसी शक में बीडीओ ने उन्हें अगवा कर पिटाई कराई। प्रारंभिक जांच विधाननगर दक्षिण थाने की पुलिस कर रही थी, बाद में यह मामला डिटेक्टिव डिपार्टमेंट को सौंपा गया।

इस हत्याकांड में पुलिस ने सजल सरकार नामक एक निलंबित तृणमूल नेता समेत कई अन्य आरोपितों को गिरफ्तार किया था। सोमवार को बारासात अदालत ने सजल सरकार की जमानत याचिका खारिज कर दी। वहीं मुख्य आरोपित बीडीओ प्रशांत बर्मन को निचली अदालत से पहले ही जमानत मिल चुकी थी। इस जमानत के खिलाफ पुलिस ने अब हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर